आजादी के पर्व को उमंग और उत्साह के साथ मनाएं-राज्यमंत्री श्री पटेल

दमोह l प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हुये कहा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा फहराने का आवाहन किया है। राज्यमंत्री श्री पटेल ने प्रदेशवासियों से आग्रह करते हुए कहा हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होकर अपने घर पर, अपनी दुकान पर और स्मारक स्थलों पर जाकर तिरंगा जरूर लगाए और आजादी के इस पर्व को उमंग और उत्साह के साथ मनाएं।