रतलाम / प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा शनिवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश की लाडली बहनों के बैंक खातों में योजना अंतर्गत मासिक सहायता राशि तथा रक्षाबंधन के उपलक्ष में विशेष राशि अंतरित की गई। योजना की मासिक राशि 1250 रुपए तथा त्योहार के उपलक्ष में विशेष राशि 250 रुपए, इस प्रकार प्रत्येक बहन के बैंक खाते में कुल 1500 रुपए अंतरित किए गए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के हितग्राहियों तथा उज्जवला, गैर उज्जवला हितग्राहियों के खाते में भी राशि अन्तरित की।

इस अवसर पर मुख्य मंत्री डॉ यादव द्वारा रतलाम जिले की 2 लाख 53 हजार लाडली बहनों के बैंक खातों में कुल 30 करोड़ 96 लाख 83 हजार रुपए अंतरित किए गए। इसके अलावा जिले के सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के एक लाख 7 हजार 385 हितग्राहियों तथा जिले के उज्ज्वला योजना की 40023 हितग्राही एवं गैर उज्ज्वला योजना की 6467 हितग्राहियों के बैंक खातों में भी मुख्यमंत्री द्वारा राशि अंतरित की गई।

रतलाम जिला मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम स्थानीय बरबड़ विधायक सभागृह में आयोजित हुआ, जहां मुख्य अतिथि के रूप में  प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के राज्य स्तरीय कार्यक्रम से उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया। कार्यक्रम में श्री प्रदीप उपाध्याय, कलेक्टर श्री राजेश बाथम, श्री निर्मल कटारिया, श्रीमती अनीता कटारिया, पार्षद श्रीमती निशा सोमानी, महिला बाल विकास अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा, निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट बड़ी संख्या में हितग्राही गण अधिकारी कर्मचारी नागरिक आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंत्री श्री चैतन्य काश्यप, श्री प्रदीप उपाध्याय, कलेक्टर श्री बाथम सहित जनप्रतिनिधियों को बहनों द्वारा रक्षा सूत्र बांधे गए। बहनों द्वारा मंत्री श्री काश्यप को 8 फीट लम्बी राखी भेंट की गई।

रक्षा सूत्र बाधने वाली बहनों को उपहार दिए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन बहनों के हित में कृत संकल्पित है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की मासिक राशि के अलावा भी मुख्यमंत्री डॉ यादव ने रक्षाबंधन के त्यौहार के उपलक्ष में 250 रुपए की विशेष सौगात प्रत्येक बहन को दी है। इससे बहनों के त्यौहार की खुशी और बढ़ गई है। लाडली बहनो के खातों में राशि अंतरण से बहनों के सम्मान में वृद्धि भी हुई हैं। यह आवश्यक है कि परिवार के साथ-साथ महिलाओं की आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो, बहने आत्मनिर्भर बने। श्री काश्यप ने कहा कि पूरे सावन माह में बहनों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। बहनों का आशीर्वाद साथ में है बहने अपने मोहन भैया को रक्षा सूत्र बांध रही है। मध्य प्रदेश सरकार त्यौहार के साथ संस्कारों को जीवंत रखे हुए हैं। नागरिकों के प्रति अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन सरकार द्वारा किया जा रहा है। श्री कश्यप ने आगामी 13 अगस्त को भोपाल में आयोजित होने वाले महिला उद्यमी सम्मेलन का जिक्र करते हुए कहा कि उद्यमी बनने की इच्छुक महिलाओं के साथ मध्य प्रदेश सरकार खड़ी है।