हर घर नल की टोटी से जल पहुंचने का सपना हुआ साकार-प्रतिमा बागरी

सेना l प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरगामी सोच से शहरी क्षेत्रों की तरह अब ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रत्येक घर में नल की टोटी से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होने का सपना साकार हो रहा है। अधिकांशतया साफ स्वच्छ पेयजल का उपयोग नहीं करने से अधिकतर बीमारियां होती है। जल जीवन मिशन के माध्यम से प्रत्येक घर में नल से स्वच्छ जल उपलब्ध होने से बीमारियों का खतरा कम होगा। इस आशय की बात प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने रविवार को रैगांव विधानसभा की 5 ग्राम पंचायतों में एकल नल जल योजना के लोकार्पण कार्यक्रम में कही। कार्यक्रमों की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा ने की। इस मौके पर एसडीओ पीएचई आरके त्रिपाठी, अवधेश प्रताप सिंह, प्रणवीर सिंह हीरा, सरपंच संध्या बागरी, विजय सिंह सहित आस-पास की ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने रैगांव क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत इटमा में 93 लाख रूपये, ग्राम पंचायत धौरहरा में 95 लाख रूपये, पैकोरी ग्राम पंचायत में 84 लाख रूपये, खडौरा में 43 लाख रूपये और ग्राम पंचायत नचनौरा में 37 लाख रूपये लागत से नवनिर्मित जल जीवन मिशन की एकल पेयजल योजनाओं का लोकार्पण किया। इन पेयजल योजनाओं में इटमा, धौरहरा और पैकोरी में 12 मीटर ऊंचाई की 100 किलो लीटर क्षमता की उच्च स्तरीय टंकी तथा 20 किलो लीटर क्षमता के सम्पवेल भी बनाये गये है। राज्यमंत्री ने ग्राम पंचायत कार्यालयों में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में शिला पट्टिका अनावरण कर पेयजल योजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने एक पेड मां के नाम अभियान के तहत ग्राम पंचायत परिसर में पौधे भी रोपे।
नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार किसानों, युवाओं, गरीब परिवारों एवं महिलाओं के सशक्तीकरण आत्मनिर्भरता के लिए अनेक योजनायें संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि देश को हर घर में नल से जल पहुंचाने की चिंता प्रधानमंत्री जी ने की और जल जीवन मिशन लागू किया। देश के घर-घर में नल से स्वच्छ पेयजल पहुंचने का सपना अब साकार हुआ है। राज्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में बरगी का जल सिंचाई के लिए शीघ्र और अवश्य आयेगा।
राज्य स्तर पर निरंतर मानीटरिंग और समीक्षा कर बरगी नहर को जिले में लाने के प्रयास तेज किये गये है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढाकर खेती को लाभ का धंधा बनाया जायेगा। वर्तमान परिवेश और पौष्टिकता के लिए मोटे अनाज को फिर से प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान मोटे अनाज की खेती जरूर करें और अपने खेतों तथा भोजन की थाली में मोटे अनाज को अवश्य स्थान दें।
राज्यमंत्री ने कहा कि बहनें रक्षाबंधन त्यौहार के साथ स्वतंत्रता का राष्ट्रीय त्यौहार भी उत्साहपूर्वक धूमधाम से मनाये। हर घर में तिरंगा फहराये और पर्यावरण के लिए एक पेड जरूर लगायें। राज्यमंत्री ने संबंधित सरपंच गणों को स्वच्छ पेयजल की जांच हेतु विभागीय किट भी प्रदान की। सतीश शर्मा ने कहा कि साफ पानी नहीं पीने से कई प्रकार की बीमारियां पनपती है। केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं से हर घर में नल की टोटी से शुद्धजल पहुंचाने का कार्य हुआ है। उन्होंने ग्रामीणजनों से कहा कि अब पेयजल योजना को सुरक्षित रखने और लगातार संचालित रखने की जिम्मेदारी सम्पूर्ण ग्रामवासियों की है।.