राज्यमंत्री के मार्ग दर्शन में जन अभियान परिषद द्वारा निकाली गई तिरंगा रैली

सतना l भारत देश के सम्मान का प्रतीक तिरंगा झण्डा के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने हेतु शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्र-1 में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा रविवार को आयोजित कार्यक्रम के उपरांत राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत तिरंगा रैली निकाली गई। जन अभियान परिषद के तत्वावधान में आयोजित रैली में शामिल लोगों के हाथ में झण्डा तथा भारत माता की जय, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झण्डा ऊंचा रहे हमारा, इसकी शान न जाने पाये, चाहे जान भले ही जावे गीत रैली के सहभागियों द्वारा गाये जा रहे थे। रैली का नेतृत्व जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. राजेश तिवारी ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य शासकीय व्यंकट क्रमांक-1 सुशील श्रीवास्तव, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, एमएसडब्ल्यू, बीएस डब्ल्यू के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। प्राचार्य सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि 15 अगस्त को विद्यालय प्रांगण में पीछे की तरफ एक हजार पौधों का रोपण किया जायेगा। जिसके लिए गड्ढों की तैयारी कर ली गई है।