दमोह l तेंदूखेड़ा ब्लाक में आने वाले आठ गांवो के किसानों की सिंचित भूमि को राजस्व विभाग ने अपने राजपत्र में असिंचित घोषित कर दिया है। जबकि किसानों के पास सिंचाई के पर्याप्त संसाधन हैं। इसमें सुधार की मांग को लेकर किसान और कई भाजपा पदाधिकारियों ने सोमवार को पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह को एक आवेदन देकर सुधार की मांग की है। समनापुर, बिलतरा, कोडल, बमनोदा, गोपालपुर और अन्य कई गांव को कई वर्ष पूर्व राजस्व के राजपत्र में असिंचित बताया गया है। किसानों ने बताया इन सभी गांव में तालाब के पानी से खेती की सिंचाई होती है और हम सभी सिचाई के बदले जल संसाधन विभाग को टैक्स भी देते है। उसके बाद भी जब हम लोगों के फसल के पंजीयन होते हैं तो हमारे गांव की खेती में उगी उपज को असंचित श्रेणी में दिखाया जाता है। जिससे उनका लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है।