किसान उत्पादक संगठन एवं कृषि अधोसंरचना निधि अन्तर्गत जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक

सीधी l कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी की अध्यक्षता में नाबार्ड एवं कृषि विभाग द्वारा किसान उत्पादक संगठन एवं कृषि अधोसंरचना निधि योजनान्तर्गत जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर द्वारा एफपीओ के क्रियान्वयन में आने वाली कठिनाईयों के बारे में पूछने पर एफपीओ के प्रतिनिधियों ने बैंक से समय पर ऋण न मिलने, मण्डी या किसी अन्य स्थान पर एफपीओ के उत्पाद के मार्केटिंग के लिये एक काउन्टर खोलने हेतु मांग की गई। जिसके लिये कलेक्टर श्री सोमवंशी द्वारा संबंधित अधिकारियों के नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में उप संचालक कृषि द्वारा बैठक के उद्देश्य के बारे में अवगत कराते हुए जिले में संचालित एफपीओ की विस्तृत जानकारी दी गई। नाबार्ड के डीडीएम द्वारा एफपीओ के वर्तमान स्थिति के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही एफपीओ को बीज, खाद एवं पेस्टीसाइड तथा मण्डी आदि के लायसेंस लेने हेतु आग्रह किया गया।
उप संचालक कृषि सीधी द्वारा कृषि अधोसंरचना निधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही एफपीओ के माध्यम से किसानो को ड्रोन का इस्तेमाल, नैनो यूरिया व नैनो डी.ए.पी. के उपयोग करने हेतु प्रेरित करने को कहा गया।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, कृषि एवं नाबार्ड के डी.डी.एम., एल.डी.एम. तथा सहयोगी विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ डॉ अलका सिंह कृषि विज्ञान केन्द्र सीधी के अलावा एफ.पी.ओ. के जिला प्रतिनिधि उपस्थित रहे।