भोपाल l भारत रक्षा मंच के योगेंद्र शर्मा ने आज शाम 4:30 बजे भारत रक्षा मंच के तत्वाधान में विगत दिनों बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार ,हिंदू बेटियों पर हो रहे बलात्कार , हिंदुओं की नृशंस हत्याओं के विरोध में एवं निर्दोष पीड़ित हिंदुओं के पक्ष में जन जागरण एवं हस्ताक्षर अभियान की अपील है l शर्मा ने कहा है कि अन्याय ,अत्याचार ,दुराचार को देखते हुए भी मौन रहना एक पाप है l मुर्दों की निशानी है, हिंदू समाज के जीवित होने का परिचय दें अधिक से अधिक संख्या में पधारे । 
स्थान:- डीबी मॉल महाराणा प्रताप नगर मध्य प्रदेश भोपाल. 
नोट-: हस्ताक्षर अभियान प्रधानमंत्री कार्यालय और यू एन ओ तक जायेगा।