पालक मंत्री बनने के बाद राकेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री और संगठन महामंत्री से की मुलाकात

भोपाल। मंगलवार को डॉ मोहन कैबिनेट के मंत्रियों को प्रभार जिले मिलने के बाद प्रदेश सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने राजधानी में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से सौजन्य भेंट की। मंत्री राकेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को अंग वस्त्र के साथ एक पेड़ जीवन भर के लिए और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा को अंग वस्त्र भेंट किए।गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के मंत्री प्रदेश के विभिन्न जिलों में पालक मंत्री के रूप में नियुक्त किए गए हैं। जिसमें मंत्री राकेश शुक्ला को श्योपुर और अशोक नगर का प्रभार दिया गया है। मंत्री राकेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री और संगठन महामंत्री से विभागीय कामकाज के साथ संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की और मार्गदर्शन लिया।