नई दिल्ली में आयोजित स्वत्रंतता दिवस समारोह में शामिल होंगे जबलपुर संभाग के पाँच किसान

जबलपुर l स्वतंत्रता दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में जबलपुर संभाग से भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पाँच हितग्राही शामिल होंगे। नई दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होने वाले इन किसानों को जबलपुर से दिल्ली ले जाने एवं वापस लाने तक कि संपूर्ण व्यवस्थाओं के लिये सयुंक्त संचालक कृषि जबलपुर संभाग के एस नेताम को नोडल अधिकारी एवं उप संचालक कृषि जबलपुर को डॉ एस के निगम को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है । जबलपुर संभाग से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के चयनित हितग्राही किसानों में जबलपुर जिले के श्री राजेन्द्र दुबे, छिंदवाड़ा जिले से श्री गोपाल राव कराडे, पांढुर्णा जिले से श्री दिगंबर भांगे, डिंडौरी जिले से श्रीमती श्यामा बाई आर्मों एवं बालाघाट जिले से श्री शिवराम माहुले शामिल हैं। इन किसानों ने आज मंगलवार 13 अगस्त की शाम महाकौशल एक्सप्रेस द्वारा जबलपुर से नई दिल्ली प्रस्थान किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के बाद ये किसान हितग्राही 16 अगस्त को नई दिल्ली स वापस जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।