दमोह l प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के यात्रियों को किराए में 50 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है। राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा कि पर्यटक 12 अगस्त से 19 तक तक इस छूट का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने यात्रियों से इस अवसर कर लाभ उठाने का आग्रह किया।