उपसंचालक कृषि ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

छिंदवाड़ा l उपसंचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह ने सभी प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होने कहा कि यह पर्व हमें राष्ट्र भक्ति, देश प्रेम एवं भाईचारे की भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। इस दिन हम सभी राष्ट्र के प्रति सेवा, समर्पण और देशभक्ति का संकल्प ले तथा देश के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी नगरिाकों से अपने घर पर तिरंगा लगाने की अपील की तथा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम से लगाने का भी आव्हान किया है।