पर्यटन राज्यमंत्री श्री लोधी ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ

दमोह l पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास और धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी ने प्रदेशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएँ और बधाई दी है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हम देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में शहीद हुए अमर वीरों को याद कर उनके बलिदान को नमन करते हैं। आज हम जिस आजादी का आनंद ले रहे हैं, इसे पाने के लिये हमारे स्वतंत्रता सेनानियों से अपने प्राणों की आहूति दी थी।
श्री लोधी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों को याद दिलाता है तथा अपने देश को और अधिक मजबूत एवं समृद्ध बनाने के लिये प्रेरित करता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से देश और प्रदेश में भाईचारा और समरसता बनाये रखने की अपील की है।