वन, पर्यावरण मंत्री श्री रावत ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं

भोपाल l वन, पर्यावरण मंत्री श्री राम निवास रावत ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि आज हम अपने देश की स्वतंत्रता का जश्न मना रहे हैं और उन लोगों को याद कर रहे हैं, जिन्होंने इसके लिये अपने जीवन का बलिदान दिया। स्वतंत्रता दिवस हमें याद दिलाता है कि हमारी आज़ादी की कीमत बहुत महँगी थी और हमें इसकी कद्र करनी चाहिये। हम अपने देश की प्रगति और विकास के लिये प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में हम अपने प्रदेश और देश को मजबूत, समृद्ध बनाने के लिये मिलकर काम करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी के “घर-घर तिरंगा’’ अभियान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। श्री रावत ने अपने संदेश में कहा कि हम वन और पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प भी लेंगे। वन हमारे जीवन के लिये आवश्यक हैं, वन हमारे प्रदेश एवं देश की सुंदरता को बढ़ाते हैं। स्वतंत्रता के इस अवसर पर वनों के संरक्षण के लिये हम अपनी प्रतिबद्धता बनाये रखें। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ।