भोपाल l कौशल विकास और रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल ने प्रदेशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ एवं बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि यह दिन हमें उन महान स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्रता दिलाई। उनका त्याग और बलिदान हमें प्रेरणा देता है कि हम अपने देश को निरंतर प्रगति और समृद्धि के रास्ते पर ले जाएँ।

राज्यमंत्री श्री टेटवाल ने कहा कि "हर घर तिरंगा" अभियान राष्ट्र के प्रति गर्व और सम्मान की भावना को और भी प्रबल बनाने का अवसर है। तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्र की आत्मा का प्रतीक है। इस स्वतंत्रता दिवस पर सभी नागरिक अपने घर पर तिरंगा फहराएं और एकजुट होकर देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के सुदृढ़ीकरण का संकल्प लें। साथ ही, यह संकल्प लें कि हम अपने राष्ट्र को स्वच्छ, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।