मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लोक निर्माण मंत्री के निवास पहुँचकर जानी उनकी कुशलक्षेम.

जबलपुर l मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज शाम लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह के निवास पहुँचकर उनसे भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने उनकी कुशलक्षेम जानी और शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की । सांसद श्री आशीष दुबे, महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक डॉ अभिलाष पांडे एवं श्री नीरज सिंह, भाजपा के जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्री सुभाष तिवारी रानू एवं नगर निगम अध्यक्ष श्री रिकुंज विज, श्री अभय सिंह, श्री पंकज दुबे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा पटेल, श्री सोनू बचवानी भी मौजूद थे । ज्ञात हो कि लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह के दायें पैर में पिछले दिनों ग्वारीघाट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान फ्रेक्चर आ गया था । मुख्यमंत्री डॉ यादव लोक निर्माण मंत्री के निवास पर लगभग 20 मिनट रुके और डुमना विमानतल के लिये रवाना हुये । मुख्यमंत्री ने डुमना विमानतल से रात लगभग 8.45 बजे वायुयान द्वारा भोपाल प्रस्थान किया । इसके पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का डिंडौरी और अनूपपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद अनूपपुर से शाम लगभग 6.50 बजे हेलीकाप्टर द्वारा डुमना विमानतल आगमन हुआ।