दलहन विकास निर्देशालय के अधिकारियों द्वारा दलहन एवं तिलहन फसल का किया गया अवलोकन

कृषि विज्ञान केंद्र टीकमगढ़ के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. बी.एस. किरार के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन दलहन 100 हेक्टेयर, तिलहन 40 हेक्टेयर उसके अतिरिक्त तिलहन मॉडल ग्राम (ओ.एम.वी.) विशेष परियोजना अंतर्गत फसल मूंगफली 40 हेक्टेयर एवं तिल 60 हेक्टेयर खरीफ 2024 में प्रदर्शन लगाया गया है। विगत दिवस दलहन विकास निदेशालय (भारत सरकार) भोपाल से श्री सरजू पल्लेवार (एस.आई.) के द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा चयनित ग्रामों मनगावं, जनकपुर, महोबिया, बीघा, कोड़िया एवं नादिया दलहन (उड़द), तिलहन (मूंगफली एवं तिल) का निरीक्षण किया।
अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन के नोडल अधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, वैज्ञानिक डॉ. सतेन्द्र कुमार ने प्रदर्शन का भ्रमण एवं परीक्षण के दौरान किसानों से प्रजाति, दवा एवं जैव उर्वरक जो किसानों को दिया गया था उनकी विस्तृत जानकारी एवं विशेषताओं के बारे में श्री सरजू पल्लेवार द्वारा किसानों से जानकारी ली गई। मूंगफली, तिल एवं उड़द की प्रजाति से कृषक पूर्णरूप से संतुष्ट हैं। कृषक भ्रमण के दौरान कृषकों को एन.पी.एस.एस. एप के बारे में बताया गया, जिससे किसान भाई घर बैठे एप के माध्यम से फसल में लगने वाले रोग, कीट व्याधि की पहचान कर एवं सम्बंधित उचित दवा का प्रयोग कर फसल को रोगों एवं कीटों से प्रभावित होने से बचा सकते है।
अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन दलहन के नोडल अधिकारी डॉ. आर.के. प्रजापति, डॉ. एस.के. जाटव एवं जयपाल छिगारहा वाय.पी.-2, द्वारा अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन दलहन फसल उड़द का निरीक्षण भी श्री सरजू पल्लेवार द्वारा ग्राम कोड़िया, बीघा एवं नादिया ग्राम में कराया गया उपरोक्त ग्राम के हितग्राहियों को भी एन.पी.एस.एस. एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।