गाडरवाड़ा l विजयादशमी के पावन अवसर पर प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने पुलिस लाइन गाडरवारा में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की एवं परंपरा के अनुसार विधि-विधान से शस्त्र पूजन किया।

      कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि शस्त्र पूजन एवं सम्मान हमारी प्राचीन संस्कृति का परिचायक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में लोकमाता अहिल्याबाई की 300 वीं जन्म जयंती को इस वर्ष विजयदशमी पर्व के रूप में समर्पित किया है। शस्त्रों की पूजा हमें धर्म ,कर्म और कर्तव्यों का बोध कराती है। हमें अपने शस्त्रों की पूजा करना चाहिए और कर्तव्य एवं कर्म हमेशा करते रहना चाहिए। आज विजयदशमी के पर्व पर हम सभी अपने शस्त्रोंवाहनों की पूजा करते हैं। इससे हमें अपने कर्मों एवं कर्तव्यों का बोध होता है। यह हमारे देश की प्राचीन परंपरा का हिस्सा है। सभी प्रदेशवासियों को विजयादशमी पर्व की बधाई।

      इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटलेपुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेकापूर्व विधायक श्री नरेश पाठकश्रीमती साधना स्थापकनगरपालिका अध्यक्ष श्री शिवाकांत मिश्राअनुविभागीय पुलिस अधिकारी गाडरवाराथाना प्रभारीपुलिस बल एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।