सतना l नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने कहा कि मातृ शक्ति जब स्वस्थ्य और सशक्त होगी तो पूरा परिवार भी स्वस्थ्य रहेगा। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी सोमवार को ग्राम पंचायत भवन शिवराजपुर और जनपद नागौद में आयोजित मैदानी स्तर के स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य जांच शिविर को संबोधित कर रही थी। राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी की पहल पर मैदानी स्तर की महिलाओं एवं बच्चों की स्वास्थ्य और पोषण की सेवा देने वाली विभागीय महिला कार्यकर्ताओं की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर लगाये जा रहे हैं। रैगांव विधानसभा में सोहावल, कोठी, शिवराजपुर, नागौद के अलावा इस तरह के शिविर रैगांव और सिंहपुर में भी लगाये जायेंगे। राज्यमंत्री ने कहा कि महिलायें किसी भी परिवार की महत्वपूर्ण धुरी होती है। वह अपने पोषण और स्वास्थ्य की चिंता किये बगैर परिवार के प्रत्येक सदस्य का ख्याल रखती है। मैदानी क्षेत्र पर कार्य करने वाली एएनएम, आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं अन्य विभागों की महिला कार्यकर्तायें जो ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की सेवा कार्य में रहती है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय की आम बीमारी ब्लड प्रेसर, सुगर, एनीमिया सहित ब्रेस्ट, सर्वाइकल, ओरल कैंसर की प्राथमिक जांच की सुविधा इन शिविरों में दी जा रही है। राज्यमंत्री ने कहा कि इन तीन प्रकार के कैंसर की जानकारी प्राथमिक स्टेज में हो जाने से इनका उपचार और निदान भी किया जा सकता है। उन्होंने सभी मैदानी कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं से इन शिविरों में उपस्थित होकर स्वास्थ्य जांच की सुविधा का लाभ उठाने की अपील भी की। जनपद पंचायत नागौद और शिवराजपुर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर महिला कर्मियों यथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ताओं सहित समस्त महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कुशल चिकित्सकों द्वारा किया गया। इसी तरह आगामी समय में भी विधानसभा के अलग-अलग स्थानों में “निः शुक्ल स्वास्थ्य जांच शिविर“ का आयोजन किया जायेगा। राज्यमंत्री ने सभी माताओं-बहनों से अपील की है कि शिविर में सम्मिलित होकर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ अवश्य लें।