धान उपार्जन का शत प्रतिशत करे सत्यापन

सिंगरौली /धान उपार्जन तथ गिरदावरी का शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन किया जाये तथा सीमांकन, नामातरण तथा वटनवारा के लंबित प्रकरणो का राजस्व अधिकारी समय सीमा में निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिया गया। विदित हो कि कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा धान उपार्जन के भौतिक सत्यापन तथा गिरदावरी एवं लंबित सीमांकन, नामातरण तथा वटनवारा के प्रकरणो के निराकरण की समीक्षा करते हुये सभी उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारो, नायब तहसीलदारो को निर्देश दिये कि धान उपार्जन का शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन समय सीमा पूर्ण करे ताकि किसानो का पंजीयन हो सके। साथ ही राजस्व न्यायालयो में लंबित सीमांकन, वटनवारा तथा नामातरण के प्रकरणो का निराकरण समय सीमा में कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। साथ ही यह भी निर्देश दिये कि जो भी सीमांकन किया जाये उनका वीडियोग्राफी भी कराया जाये। ताकि किसी भी प्रकार के बेबुनियादी अफवाहे न फैलाई जा सके। वही विवादित सीमांकन का कार्य पुलिस के सहयोग के माध्यम से पूर्ण किया जाये। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र के कार्यो को ही करे बिना अधिकार क्षेत्र के कार्यो को नही किया जाये। ताकि विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो सके। कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन में 50 दिवस एवं 100 दिवस की लंबित शिकायतो के साथ ही लोकसेवा गारंटी, जन सुनवाई तथा टीएल के लंबित प्रकरणो की समीक्षा करते हुये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकायतो का संतुष्टि पूर्वक निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे। जिससे कि जिले के ग्रेडिग में और अधिक सुधार किया जा सके। उन्होंने लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदन पत्रो का तत्परता के साथ निराकरण किये जाने का विभागीय अधिकारियो को निर्देश दियैं बैठक के दौरान प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुये इस कार्य में सलग्न अधिकारियो कर्मचारियो के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि लंक्ष्य के अनुरूप एक संप्ताह के अंदर पात्र हितग्राहियो का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करे नही तो संबंधितो के विरूद्ध कार्यवाही किया जायेगा। वही विद्यालय छात्रावासो तथा पीडीएस दुकानो का क्षेत्र भ्रमण के दौरान अधिकारियो को लगातार निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये गय े । साथ आंकांक्षी जिला तथा आकाक्षी विकास खण्ड के तहत निर्धारित पैरामीटरो के तहत कार्य करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिले मे खाद बीज के उपलंब्धता के संबंध में जानकारी लेने के पश्चात संबंधित अधिकारी को शत प्रतिशत उपलंब्धता बनाये रखने के निर्देश दिये । तथा सभी राजस्व अधिकारियों को अपने अपने उपखण्डो में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्देशित किया गया । बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर अरविंद झा, पी.के सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेंय, एसडीएम सृजन बर्मा, राजेश शुक्ला, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनुराग मोदी, एसडीओ वन विभाग एन.के त्रिपाठी, उपसंचालक कृषि आशीष पाण्डेंय, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैढन अनिल तिवारी, महिला बाल विकस अधिकारी राजेश गुप्ता, उपायुक्त सहकारिता पी.के मिश्रा सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।