खरीफ की समीक्षा एवं रबी की तैयारी हेतु समीक्षा बैठक संपन्न

शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में खरीफ 2024 की समीक्षा एवं रबी 2024-25 की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने कृषि विभाग के कार्याें की समीक्षा करते हुए कृषि विभाग के अधिकारी से जिले में रबी एवं खरीफ सीजन के लिए कृषि हेतु कुल भूमि की जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे किसानों से मिले तथा उन्हें उन्नत कृषि के बारे में जानकारी दें उन्होंने कहा है कि किसानों डीएपी एवं यूरिया के वास्तविक अनुपात के बारे में भी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि किसानों को हैप्पी सीडर एवं सुपर सीडर के बारे में विस्तृत जानकारी दें तथा उन्हें मिलने वाली सब्सिडी के बारे में भी बताएं उन्होंने कहा कि किसानों को इस बात की जानकारी दें कि हैप्पी सीडर एवं सुपर सीटर की सहायता से बुआई के दौरान खेत की नरवाई काटने की आवश्यकता नहीं पड़ती है तथा अच्छे रूप तरह से बुआई का कार्य भी हो जाता है। जिससे किसान अच्छी तरह से समझबूझकर हैपी सीडर एवं सुपर सीडर का लाभ ले सकेंगे। कलेक्टर ने समितियों के पुनर्गठन, पैक्स, दुग्ध, मस्त्य समितियां, कृषि साख, कृषि आदान, उपार्जन केंद्र, भण्डारण व्यवसाय, कृषि उपज का विपणन, जन औषधि केंद्र, पेंट्रोल पंप, गैस एजेंसी बिल टैक्स कलेक्षन के कार्याे की प्रगति की समीक्षा की तथा संबंधित विभाग के अधिकारियेां को कार्याें में प्रगति लाने के निर्देष दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने अन्य विभागीय कार्याें की भी समीक्षा की। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अरविंद शाह, उप संचालक कृषि श्री आर.पी. झारियां सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।