छिंदवाड़ जिले में राज्य मिलेट मिशन योजनांतर्गत मिलेट्स संगोष्ठी एवं जागरूकता रोड शो 2024 का आयोजन 24 अक्टूबर 2024 से किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य जिले में मिलेट्स (श्रीअन्न) फसलों—जैसे कि कोदो, कुटकी, सवां, ज्वार, बाजरा और रागी के क्षेत्र विस्तार, उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ावा देना है। इसके तहत मिलेट्स की उन्नत उत्पादन तकनीकों का प्रसार, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को प्रोत्साहन और कृषकों के साथ ही युवा उद्यमियों व उपभोक्ताओं को जोड़ना शामिल है।

मुख्य उद्देश्य- मिलेट्स संगोष्ठी और रोड शो के जरिए मिलेट्स उत्पादों की ब्रांड वैल्यू स्थापित करने, मिलेट्स आधारित प्रसंस्कृत उत्पादों की जानकारी बढ़ाने और इन फसलों के प्रसार को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान से किसानों, उद्यमियों, एफपीओ और आम जनता को मिलेट्स के स्वास्थ्य और आर्थिक लाभों के प्रति जागरूक करना है।

कार्यक्रम की रूपरेखा

मुख्य कार्यक्रम- 24 अक्टूबर 2024 को कलेक्ट्रेट परिसर छिंदवाड़ा से सांसद श्री विवेक बंटी साहू की मुख्य आतिथ्य में संगोष्ठी का शुभारंभ होगा। इसके बाद रोड शो कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर जिले के मुख्य मार्गों पर मिलेट्स का व्यापक प्रचार-प्रसार करेगा।

तहसील स्तरीय रोड शो- जिले के सभी विकासखंडों और तहसील मुख्यालयों में रोड शो आयोजित किए जाएंगे। यह रोड शो 25 से 27 अक्टूबर 2024 के बीच आयोजित होगा।

प्रदर्शनी और गतिविधियां- रोड शो के दौरान मिलेट्स फसलों के पौधों, श्रीअन्न और प्रसंस्कृत उत्पादों की चलित वाहन प्रदर्शनी होगी। स्कूल और महाविद्यालयों के छात्रों को मिलेट्स की उपयोगिता पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्लोगन, तख्ती, बैनर, पम्पलेट्स और फ्लेक्स के माध्यम से मिलेट्स के महत्व का प्रचार किया जाएगा।

कार्यक्रम में सम्मिलित विभाग- कृषि विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद इस कार्यक्रम के आयोजन में अहम भूमिका निभाएंगे। साथ ही नाबार्ड, एनआरएलएम और अन्य संबंधित विभागों से भी सहयोग लिया जाएगा।