आज पांडुर्ना ज़िले में कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा अपर कलेक्टर श्री नीलमणि त्रिपाठी उपसंचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह एसडीएम सुश्री नेहा सोनी एसडीओ कृषि श्री दीपक चौरासिया सहायक कृषि यंत्री श्री समीर पटेल सहित ज़िले के अधिकारियों एवम् कृषि विभाग के फील्ड अधिकारियों एवम् किसानों को कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा DAP से बेहतर विकल्प एनपीके एवं अन्य काम्प्लेक्स उर्वरकों के पम्पलेट्स का विमोचन करते हुए
किसानों से एनपीके उर्वरकों के उपयोग की सलाह दी साथ ही कलेक्टर द्वारा अधिकारियों एवं किसानों को नरवाई न जलाने की शपथ भी दिलाई। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा किसानभाई प्राकृतिक खेती अपनाये ! पांडुर्ना में साप्ताहिक जैविक हॉटबाज़ार  प्रारंभ करने की बात की जिससे आम लोगो को भी जैविक उत्पाद प्राप्त हो सके एवम् जैविक खेती करनेवाले किसानों को उचित मूल्य प्राप्त हो सके ।