जबलपुर l किसानों से समर्थन मूल्‍य पर सोयाबीन के उपार्जन हेतु जिले में दो खरीदी केन्‍द्र बनाये गये हैं। इन खरीदी केन्‍द्रों पर 25 अक्‍टूबर से 31 दिसम्‍बर तक सोयाबीन का उपार्जन किया जायेगा। किसानों से सोयाबीन के उपार्जन के लिए बनाये गये गोदाम स्‍तरीय खरीदी केन्‍द्रों में पाटन तहसील के ग्राम सिमरा स्थित गनपति एग्रो एवं शहपुरा तहसील के ग्राम कैथरा स्थित काकुल वेयर हाउस शामिल है। इन खरीदी केन्‍द्रों का निर्धारण सोयाबीन के उपार्जन की अनुमानित मात्रा को देखते हुए जिला उपार्जन समिति द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार किया गया है।

जिला कलेक्‍टर श्री दीपक सक्‍सेना द्वारा इस बारे में आदेश भी जारी कर दिये गये हैं। आदेश में पाटन तहसील के सिमरा स्थित गनपति एग्रो में बनाये गये गोदाम स्‍तरीय खरीदी केन्‍द्र में सोयाबीन के उपार्जन की जिम्‍मेदारी वृहताकार सेवा सहकारी संस्‍था पाटन को दी गई है। इसी प्रकार शहपुरा तहसील के ग्राम कैथरा स्थित काकुल वेयर हाउस में बनाये गये खरीदी केन्‍द्र में सोयाबीन के उपार्जन का दायित्‍व वृहताकार सेवा सहकारी संस्‍था बेलखेड़ा को सौंपा गया है।

किसानों से समर्थन मूल्‍य पर सोयाबीन का उपार्जन दोनों खरीदी केन्‍द्र पर शनिवार और रविवार को छोड़कर सप्‍ताह में पांच दिन सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक किया जायेगा। गुणवत्‍ता परीक्षण दिन के उजाले में किया जा सके और अंतिम कृषक की तौल शाम 8 बजे तक की जा सके इसके लिये किसानों को तौल पर्ची शाम 6 बजे से जारी की जायेगी। शनिवार एवं रविवार को प्रति सप्‍ताह उपार्जन केन्‍द्र पर शेष स्‍कंध का परिवहन, कृषकों से तौल किये गये स्‍कंध का उपार्जन केन्‍द्र पर सुरक्षित एवं व्‍यवस्थित भंडारण, लेखा मिलान तथा अस्‍वीकृत स्‍कंध का अपग्रेडेशन कार्य किया जाकर निराकरण किया जायेगा।

कलेक्‍टर श्री सक्‍सेना ने आदेश में दोनो उपार्जन केन्‍द्रों पर हाई स्‍पीड इंटरनेट कनेक्‍शन, विद्युत, कंप्‍यूटर, प्रिंटर एवं यूपीएस के साथ ही किसानों की सुविधा के लिहाज से सभी जरूरी व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश उपार्जन एजेंसी को दिये हैं। उन्‍होंने उपार्जन केन्‍द्रों पर उपार्जन उपकरण, तुलावटी एवं हम्‍माल की व्‍यवस्‍था तथा सूचना पटल, उपार्जन बैनर एवं सामान्‍य जानकारी आदि की समुचित व्‍यवस्‍थाएं करने के निर्देश भी दिये है। श्री सक्‍सेना ने गुणवत्‍ता परीक्षण में नॉन एफएक्‍यू पाये जाने वाले सोयाबीन का भंडारण खरीदी केन्‍द्रों पर न करने की हिदायत भी उपार्जन एजेंसी को दी है।

ज्ञात हो कि 25 सितम्‍बर से 20 अक्‍टूबर तक पंजीयन की अवधि के दौरान जबलपुर जिले में कुल 38 किसानों ने समर्थन मूल्‍य पर सोयाबीन के विक्रय हेतु अपना पंजीयन कराया है। इनमें पाटन तहसील के 19 एवं शहपुरा तहसील के 19 किसान शामिल हैं। इन किसानों द्वारा 76.46 हेक्‍टेयर में सोयाबीन लगाया गया है और इनसे 764.60 क्विंटल सोयाबीन का उपार्जन का अनुमान लगाया गया है।