खरगौन ,20 नवंबर को एपीसी श्री मोहम्मद सुलेमान द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उर्वरक वितरण के संबंध निर्देश दिए गए। जिसके परिपालन में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा जिले में खाद की उपलब्धता, वितरण एवं शेष के संबंध में चर्चा की गई, साथ ही निर्देश दिए गए कि उर्वरक वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता ना हो। किसान भाइयों से अपील की गई है कि डीएपी की उपलब्धता नहीं होने पर विकल्प के रूप में एनपीके उर्वरको का चयन करें।    

    वर्तमान में जिले के सभी समितियों, डीएमओ सेंटर एवं निजी विक्रेताओं के पास पर्याप्त मात्रा में सभी उर्वरक उपलब्ध है। वर्तमान में जिले में यूरिया की उपलब्धता 11000 मेट्रिक टन, डीएपी 480 मे. टन, एनपीके 5000 मेट्रिक टन उपलब्ध है।