प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने नरवाई प्रबंधन के लिए जिले में हैप्पी सीडर के नवाचार और उसके प्रयोग को बढ़ावा देने के कार्य को भी सराहा

छिंदवाड़ा l लोक निर्माण विभाग मंत्री और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला अधिकारियों को बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में छिंदवाड़ा सांसद श्री विवेक बंटी साहू, म.प्र.भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दिनेश अंगारिया, अमरवाड़ा विधायक श्री कमलेश प्रताप शाह, परासिया विधायक श्री सोहन वाल्मीकि, चौरई विधायक श्री सुजीत सिंह चौधरी, सौंसर विधायक श्री विजय चौरे, पांढुर्णा विधायक श्री निलेश उईके, पूर्व मंत्री श्री दीपक सक्सेना, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री शेषराव यादव, नगर निगम महापौर श्री विक्रम अहके, सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे और कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, नवागत एसपी श्री अजय पांडे, सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, डीएफओ श्री साहिल गर्ग सहित जिला प्रशासन एवं जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री श्री सिंह द्वारा जिले में खाद, बीज की उपलब्धता और सोयाबीन उपार्जन की जानकारी प्राप्त की गई। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने निर्देश दिए कि जिले में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता रहे और सभी डबल लॉक में किसानों के लिए पानी व बैठक की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो। उन्होंने जिले में नरवाई प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन व कृषि विभाग द्वारा हैप्पी सीडर के नवाचार और उसके प्रयोग को बढ़ावा देने के कार्य की सराहना की। उप संचालक कृषि ने बताया कि नरवाई प्रबंधन में जिले में अच्छा काम हुआ है और छिंदवाड़ा जिला प्रदेश में पहले स्थान पर है। हैप्पी सीडर नरवाई प्रबंधन में बहुत मददगार साबित हो रहा है। इसे क्रय करने में विभाग द्वारा कृषक को 1.5 लाख का अनुदान भी दिया जाता है और अन्य के खेत में उपयोग करने पर प्रति एकड़ के अनुसार 1650 रुपए का मानदेय भी दिया जाता है। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने नरवाई प्रबंधन में बेहतर कार्य करने वाले कृषकों और प्राकृतिक खेती के लिए जिले के बाहर तक मशहूर हो चुके जिले के ग्राम भुमका के कृषक श्री पूरन लाल इवनाती को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। नरवाई प्रबंधन हेतु कृषि अभियांत्रिकी कृषि विभाग से अनुदान प्राप्त जिले के प्रथम हैप्पी सीडर खरीदने वाले ग्राम झिरपा तामिया के किसान श्री हरीश राय को प्रभारी मंत्री राकेश सिंह एवं सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं चाभी प्रदान की गई l इसी तरह जिले में नरवाई प्रबंधन में सुपर सीडर के द्वारा सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले चाँद के किसान श्री प्रवेश रघुवंशी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l शानदार प्राकृतिक खेती करने वाले ग्राम कुंडली खुर्द निवासी ग्राम कृषक श्री बलबीर चंद्रवंशी जी को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l