कलेक्टर सुश्री बाफना ने कृषि से संबंधित कार्यों की समीक्षा की

शाजापुर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा उज्जैन में आयोजित बैठक में दिये गये निर्देशानुसार कृषि से संबंधित कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। कलेक्टर सुश्री बाफना ने बैठक में बीज स्त्रोत सत्यापन, बीज उत्पादन संस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर बीज उत्पादन संस्थाओं द्वारा प्रमाणित बीजों का ही संस्थाओं द्वारा विक्रय किये जाने एवं बीज उत्पादक संस्थाओं की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने मंडी फार्म गेट एप्प के प्रचार-प्रसार करने सहित सहकारिता बैंक की आरआरसी रिकवरी बढ़ाने, नए खाता खुलवाने के निर्देश दिये।
इस दौरान कृषि उपसंचालक ने उर्वरकों की उपलब्धता, सोयाबीन उपार्जन, नरवाई में आग लगाने की घटनाओं, कस्टम हायरिंग सेंटर की गतिविधियों, मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला, बीजोत्पादन की जानकारी दी। उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना की प्रगति एवं सफलतम किसानों की जानकारी दी। मछली पालन से किसान क्रेडिट कार्ड एवं मत्स्य बीज संबंधित जानकारी दी गई। सहकारिता विभाग द्वारा समितियों के गठन एवं पुनर्गठन तथा उपसंचालक पशुचिकित्सा द्वारा विभागीय योजनाओं से अवगत कराया गया। पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा की चलित पशु चिकित्सा वाहन सेवा के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ता, उपसंचालक कृषि श्री केएस यादव, उद्यानिकी श्री मनीष चौहान व पशु चिकित्सा डॉ. प्रशांत महाडिक, उद्यानिकी विस्तार अधिकारी श्री कमलेश गुर्जर, सीईओ सीसीबी श्री विशेष श्रीवास्तव, आत्मा प्रबंधक डॉ. स्मृति व्यास, मछली पालन से श्री किशोर महाजन सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।