मुरैना l कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में अपर कलेक्टर की उपस्थिति में उपार्जन केंद्र प्रभारी, ऑपरेटर्स व सर्वेयर्स को एफसीआई अधिकारी सजल चतुर्वेदी द्वारा बाजरा व धान की गुणवत्ता परीक्षण करने का प्रशिक्षण दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि किसानों द्वारा खरीद केंद्र पर लाई गई फ़सल को मानक स्तर का होने पर ही खरीद करना है। प्रशिक्षण में जिला आपूर्ति नियंत्रक, जिला प्रबंधक नान, जिला प्रबंधक मारफेड, सहकारिता अधिकारी व जिला प्रबंधक वेयर हाउस आदि विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। संबंधित द्वारा बताया गया है कि बाजरा की खरीद 22 नंबवर व धान की खरीद 2 दिसंबर से प्रारम्भ होंगी।