इसीलिए वो सबके गोपाल हैं - ऐसा सिर्फ भार्गव के क्षेत्र में ही संभव है

सागर l पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव की राजनीति के कई किस्से उतने ही मशहूर हैं जितने स्वयं नौ बार से लगातार विधायक गोपाल भार्गव ... पढ़िए आज का किस्सा.... आज गढ़ाकोटा में हुए नगर पालिका अध्यक्ष पद के निर्वाचन में श्रीमती संगीता मनोज तिवारी अध्यक्ष चुनी गई, उन्हें श्रीमति दीपा दिनेश लहरिया ने अपना कार्यभार सौंपा।
गढ़ाकोटा नगर पालिका पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के नगरपालिका अध्यक्ष बनने के 44 वर्ष बाद एक बार फिर सामान्य हुई थी, वो भी सामान्य महिला के लिए चूकि तीन सामान्य महिलाएं पार्षद निर्वाचित हुई थी अतः सभी 23 पार्षदों ने सर्व समिति से निर्णय लिया कि दो महिला पार्षदों को जिनके पति चार-चार बार से पार्षद पद पर निर्वाचित हो चुके थे उनकी वरिष्ठता को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमती दीपा लहरिया को पूर्व के 2 वर्ष एवं श्रीमती संगीता तिवारी को बाद के 3 वर्ष के लिए अध्यक्ष बनाया जाए, इसी निर्णय का पालन करते हुए श्रीमती दीपा दिनेश लहरिया ने स्वमेव अपना इस्तीफा भिजवा दिया जो स्वीकृत हुआ तथा अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु आज की तिथि शासन द्वारा तय की गई, निर्वाचन अधिकारी श्री गोविन्द दुबे द्वारा आज संपन्न कराये गए निर्वाचन में श्रीमती संगीता मनोज तिवारी को शेष कार्यकाल के लिए अध्यक्ष बनाया गया उल्लेखनीय बात यह रही कि किसी से एक बार भी इस हेतु नहीं कहना पड़ा! सभी ने अपने वचन का पालन किया इसी प्रकार पूर्व में भार्गव के क्षेत्र की रहली जनपद एवं मंडी के अध्यक्षों के पद भी आधे आधे कार्यकाल के लिए बांटे गए थे और सभी ने बिना कहे पूरी दृढ़ता के साथ अपने वचन का पालन किया था l यही पूर्व मंत्री गोपाल के क्षेत्र की विशेषता है l इसलिए वो सबके गोपाल हैं ..