अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल की हरमीत के .ढिल्लों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है l चंडीगढ़ से नाता रखने वालीं भारतीय मूल की हरमीत के. ढिल्लों को न्याय विभाग में नागरिक अधिकार मामलों की सहायक अटॉर्नी जनरल के तौर पर चुना है।