सीसीआई को कपास विक्रय के पहले किसाना अपना पंजीयन कराएं

खरगोन l कृषि उपज मण्डी समिति खरगोन की सचिव श्रीमती शर्मिला निनामा ने कपास उत्पादक किसानों को सूचित किया है कि सीसीआई को कपास विक्रय करने के पूर्व वे खरगोन जिले के किसी भी सीसीआई केन्द्र में अपना पंजीयन कराएं। पंजीयन कराने के बाद ही किसान अपना कपास विक्रय के लिए मण्डी प्रांगण में लेकर आए।
सीसीआई द्वारा मण्डी खरगोन में एक दिन में 150 से 200 वाहन तक ही कपास की खरीदी की जा सकती है। इससे अधिक संख्या में वाहन आने के कारण कपास खरीदी में सीसीआई को परेशानी हो रही है। इसके निराकरण के लिए सीसीआई द्वारा किसानों से कहा गया है कि कपास विक्रय के पूर्व अपना पंजीयन सीसीआई के किसी भी केन्द्र पर कराएं। भारतीय कपास निगम सीसीआई द्वारा कपास की खरीदी लंबी अवधि तक निरंतर जारी रहेगी। अतः किसानों से अपील की गई है कि सीसीआई को कपास विक्रय में जल्दबाजी न करें।