कटनी जिले को लगातार यूरिया एवं डीएपी उर्वरकों की रैंक प्राप्त हो रही है, जिससे प्राप्त होने वाले उर्वरकों की पूर्ति कृषकों को लगातार की जा रही है।  उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि श्री मनीष मिश्रा ने बताया कि मार्कफेड के डबल लॉक केंद्र कटनी में यूरिया, डीएपी एवं एनपीके की क्रमशः 1450, 264 एवं 34 मैट्रिक टन मात्रा उपलब्ध है। इसी प्रकार बहोरीबंद डबल लॉक केंद्र में यूरिया, डीएपी एवं एनपीके की क्रमशः 863, 298 एवं 293 मैट्रिक टन मात्रा उपलब्ध है। जिले में आज डीएपी की रैंक प्राप्त हुई है, जिससे कटनी जिले को 950 मैट्रिक टन डीएपी प्राप्त हो रही है। जिले में कुल 3765 मैट्रिक टन यूरिया, 1412 मैट्रिक टन डीएपी एवं 1135 मैट्रिक टन एनपीके उपलब्ध है।