धान का उपार्जन शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार कराएं अधिकारी- कलेक्टर

कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने आज जिले के भ्रमण के दौरान आदिमजाति सेवा सहकारी समिति फुनगा एवं संतोषी स्व सहायता समूह सकोला एवं आदिम जाति सेवा सहकारी समिति देवगवां उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि उपार्जन केंद्रों में धान का उपार्जन शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उपार्जन केंद्र में आने वाले किसानों को किसी प्रकार का असुविधा का सामना न करना पड़े, उन्हें शुद्ध पेयजल, छायादार बैठक व्यवस्था सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया होना चाहिए। इस दौरान कलेक्टर ने उपार्जन केंद्रों में उपार्जित धान की स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि मिलर्स से एग्रीमेंट करते हुए धान का परिवहन एवं उठाव कराएं। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आकस्मिक बारिश को ध्यान में रखते हुए उपार्जित धान की सुरक्षा के लिए तिरपाल की व्यवस्था एवं उपार्जित धान का भुगतान संबंधित किसान को समय सीमा में कराने के लिए भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया। निरीक्षण के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बी.एस. परिहार, उपसंचालक कृषि श्री एन.डी. गुप्ता, एनसीसीएस, प्रबंधक वेयरहाउस सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।