3055 किसानों से समर्थन मूल्य पर करीब तीस हजार मीट्रिक टन उपार्जित हुई धान

कटनी - कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने समर्थन मूल्य पर उपार्जन केन्द्रों मे व्यवस्थाओं और मुहैया कराई गई सुविधाओं आदि की समीक्षा करते हुए उपार्जन कार्य से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि धान उपार्जन मे दलालों, बिचौलियों और व्यापारियों पर पैनी नजर रखी जाए। उन्होंने इसके लिए उडनदस्ता दल गठित करने के भी निर्देश दिए है, ताकि उपार्जन केन्द्रों में केवल जिले के किसानों की ही धान खरीदी जा सके। कलेक्टर श्री यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार, मध्य प्रदेश वेयर हाउस एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के श्री सेंगर, मध्य प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक देवेन्द्र तिवारी, उपसंचालक कृषि मनीष मिश्रा, सहायक आयुक्त सहकारिता राज यशवर्धन कुरील सहित अन्य जन मौजूद थे। कलेक्टर श्री यादव ने अब तक उपार्जित एवं परिवहन की गई धान की मात्रा की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि किसानों की एफ.ए.क्यू गुणवत्ता की धान का दाना -दाना खरीदा जायेगा। उन्होंने कहा कि उपार्जन केन्द्र प्रभारियों द्वारा स्लॉट बुक किये गए किसानों से व्यक्तिगत संपर्क किया जाए और उन्हे बताया जाए कि उनका स्लॉट बुक है इसलिए धान बेचने हेतु खरीदी केन्द्र में पहुंचे। बैठक मे बताया गया कि अब तक 3 हजार 55 किसानों से 29 हजार 744 मीट्रिक टन धान अब तक खरीदी जा चुकी है।उड़नदस्ता दल की तैनाती जिले में समर्थन मूल्य पर अन्य जिलों से धान लाकर बेचने के संभावित कुत्सित मंसूबों पर लगाम लगानें हेतु कलेक्टर श्री यादव ने उड़नदस्ता दल गठित करनें के निर्देश दिए है। यह उड़नदस्ता दल जिले के वन एवं खनिज जांच नाकों मे तैनात रहेगा और जिले भर मे अनाज के अवैध परिवहन पर नजर रखेगा। इसके साथ ही दलालों और बिचौलियों पर भी कड़ी नजर रखेगा। यह उड़नदस्ता दल जिले के मुख्य मार्गाे सहित जिले भर मे पेट्रोलिंग कर धान के अवैध परिवहन पर नियंत्रण और रोकथाम की कार्यवाही करेगा।दर्ज कराई जाएगी एफ.आई.आर कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि जिले मे अवैध रूप से धान के परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध बिना किसी हिचक के कड़ी कार्यवाही की जाए। इनके विरूद्ध पुलिस थानों में एफ.आई.आर भी दर्ज करायें। उड़नदस्ता दल अधिसूचित कृषि उपज के अवैध परिवहन पर नजर रखते हुए कृषि उपज मंडी फीस और निराश्रित शुल्क के अपवंचन पर भी रोक लगानें का कार्य करेगा। साथ ही अवैध परिवहन पर मंडी अधिनियम के नियमानुसार पेनाल्टी शुल्क की भी वसूली करेगा। जिससे मंडी की आमदनी में भी इजाफा होगा।