धान उपार्जन केंद्र जोगीटिकरिया और धमनगांव का किया निरीक्षण

डिंडौरी कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने खरीफ उपार्जन 2024 25 के तहत किये जा रहे उपार्जन के संबंध में धान उपार्जन केंद्र जोगीटिकरिया और धमनगांव का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र पर कृषकों के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और तौल, बोरी पैकिंग, भण्डारण, स्लॉट बुकिंग, धान की आवक, ढुलाई आदि की जानकारी ली। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने सर्वेयर से आ रहे उत्पाद की गुणवत्ता, धान में नमी आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने आवक में वृद्धि एवं मौसम के अनुसार उचित उपाय सुनिश्चित करने के लिए सम्बंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। उक्त निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम डिंडौरी श्री रामबाबू देवांगन, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री ए.के. श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।