भोपाल । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा द्वारा लोकसभा में पूछे गए प्रश्न के जवाब में जानकारी दि गई है कि प्रदेश की ग्राम पंचायतों को भारतनेट परियोजना के अंतर्गत ब्राडबैंड से कनेक्ट किया जा रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत पन्ना, कटनी और छतरपुर जिलों की अधिकांश ग्राम पंचायतों को ब्राडबैंड से कनेक्ट किया जा चुका है। 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में बताया गया कि अक्टूबर, 2024 तक मध्यप्रदेश की 17,850 ग्राम पंचायतों को ब्राडबैंड से जोड़ा जा चुका है। पन्ना जिले की 395 ग्राम पंचायतों में से 390 को, कटनी जिले की 407 ग्राम पंचायतों में से 115 को एवं छतरपुर जिले की 558 ग्राम पंचायतों में से 225 को ब्राडबैंड सेवा से जोड़ा जा चुका है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने लोकसभा में दी गई इस जानकारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हर गांव और हर व्यक्ति को विकास और जनकल्याण की योजनाओं से जोड़ना चाहते हैं। इस काम में ग्राम पंचायतों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसीलिए प्रधानमंत्री जी चाहते हैं कि देश की हर ग्राम पंचायत सुशासन और विकास की इकाई के रूप में काम करे। ग्राम पंचायतों को सक्षम बनाने के लिए ही भारतनेट परियोजना शुरू की गई है, जिसका काम तेजी से आगे बढ़ रहा है।