छिंदवाडा़ l म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड छिंदवाड़ा के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि वर्तमान में जिला छिन्दवाडा/पांढुर्णा अंतर्गत रबी सीजन का समय चल रहा है, जिसमें किसानों को फसलों की सिंचाई के लिये विभाग द्वारा यथासंभव निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

       संचा-संधा वृत्त छिन्दवाडा के अन्तर्गत माह सितम्बर से नवम्बर 2024 तक 617 वितरण ट्रान्सफार्मर फेल/खराब हुये है, जिन्हें उपलब्धता, वरीयता तथा पात्रता अनुसार समयसीमा में बदला गया है। विभागीय कार्य योजना के अंतर्गत अतिरिक्त 49 वितरण ट्रान्सफार्मरों को स्थापित किये जाने तथा 453 वितरण ट्रान्सफार्मरों की क्षमतावृध्दि किये जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसमें से अतिरिक्त 7 वितरण ट्रान्सफार्मरों को स्थापित किया गया है एवं 226 वितरण ट्रान्सफार्मरों की क्षमतावृध्दि की गई है। शेष अतिरिक्त वितरण ट्रान्सफार्मरों एवं ट्रान्सफार्मरों की क्षमतावृध्दि किये जाने का कार्य प्रगति पर है।

        संचा-संधा वृत्त छिन्दवाडा में फेल ट्रान्सफार्मरों को समयावधि में बदलने, अतिरिक्त ट्रान्सफार्मरों एवं ट्रान्सफार्मरों की क्षमतावृध्दि किये जाने के कारण किसानों को समय पर अपने खेतों की सिंचाई करने का लाभ प्राप्त होने के साथ वोल्टेज संबंधी समस्याओं का निराकरण हुआ है।

        संचा-संधा वृत्त छिंदवाड़ा के अधीक्षण अभियन्ता श्री खुशीयाल शिववंशी द्वारा जिले के उपभोक्ताओं/किसानों से अपील की गई है कि, वे बिजली की चोरी न करें, विभाग से वैध विद्युत कनेक्शन प्राप्त कर बिजली का उपयोग करें, विद्युत बचत के उपायों को अपनाकर विद्युत की बचत करें एवं बकाया राशि का शीघ्र भुगतान कर निरन्तर विद्युत प्रदाय के लिये कंपनी को सहयोग प्रदान करें।