प्राकृतिक खेती को करने के लिए किया प्रोत्साहित उत्पादन अधिक, लागत में कमी

बालाघाट l किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग खैरलांजी के द्वारा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विनीता रंगारी के मार्गदर्शन में शुक्रवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना से दलहन एंव तरफा प्राकृतिक चना प्रदर्शन अंतर्गत शुक्रवार को अंचल के 15 कृषको सोलर लाइट ट्रेप व ड्रम वितरण किया गया। जिसमे देवेंद्र पटले सिवनघाट, श्याम कुवर, बस्तीराम, चुनीलाल दीनदयाल, संजय बिसेन, आशा बिसेन, लोकेश कटरे, हर्षद सोनवाने, दिक्षा टेम्भरे, सहित अन्य कृषको को वितरण कृषि सभापति दिनेश नागदेवे, जिला पंचायत सदस्य प्रकाश ऊके एंव कृषि विभाग के पदाधिकारी के हस्ते ट्रैप व ड्रम वितरण किया गया। इस अवसर पर कृषि विकास अधिकारी आरपी मर्सकोले ने बताया की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना से रबी सीजन 2024-25 में क्षेत्र के 127 कृषको को सोलर लाइट ट्रेप व ड्रम की उपयोगिता व फायदो से अवगत कराया गया है। इस अवसर पर कृषि विभाग के पदाधिकारी सहित कृषक मौजूद रहे।सोलर लाइट ट्रैप के फायदेकृषि विकास अधिकारी श्री मर्सकोले ने बताया की सोलर लाइट ट्रेप सूर्य की रोशनी से चार्ज होता है। इसमे लगा हुआ बल्प रात्रि के समय प्रकाशित होकर कीड़े व कीटो को अपनी ओर आकर्षित करता है। जिसमे नीचे लगी हुई जाली में कीट जमा हो जाते है। जिससे खेतो में कीटो की सख्या कम की जाती है। इस तरह से फसल को किट प्रकोप से बचाया जाता है एंव रसायन व कीटनाशक दवाईयो का प्रयोग कम किया जाता है। जिससे कि लागत में कमी आती है और उत्पादन में वृद्धि होती। साथ ही बताया गया कि जीवा अमृत बनाने के लिए बेस्ट डी कम्पोजर को ड्रम में घोलकर तैयार किया जाएगा, जो देशी गाय के गोबर व गौ मुत्र से गाजियाबाद अनुसंधान केंद्र में तैयार हुआ है। जिसके घोल को नमी वाले खेती में डालना है। जिससे हमारे मित्र कीट केंचवे तैयार होगें, जमीन ढीली, लचीली होगी और उत्पादन में वृद्धि होगी साथ ही फसलो में स्वाद भी आएगा।