समर्थन मूल्य पर उपार्जन केन्द्रों में खरीदी जारी एसडीएम सहित अन्य अधिकारी कर रहे हैं निरीक्षण

रीवा जिले में समर्थन मूल्य पर उपार्जन केन्द्रों में धान की खरीदी की जा रही है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देश पर सुव्यवस्थित खरीदी की मानीटरिंग के लिये जिले के समस्त अनुभाग के एसडीएम व संबंधित अधिकारी खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर रहे है। एसडीएम त्योंथर संजय जैन ने खरीदी केन्द्र सोहरवा, नौबस्ता परसिया का, एसडीएम मनगवां पीएस त्रिपाठी ने कैप्टन वेयर हाउस मनगवां का, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन ने बम्हौरी का, एसडीएम जवा पीयूष भट्ट ने चांदी एवं गढ़वा का निरीक्षण कर उपार्जन व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसी क्रम में तहसीलदार हुजूर शिवशंकर शुक्ला ने खैरा एवं चोरहटा खरीदी केन्द्र, विजय मूर्ति मिश्रा ने गुढ़ खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने सेवा सहकारी समिति मनगवां, दुआरी, पाती आदि केन्द्रों का निरीक्षण कर तुलाई, स्लॉट की उपलब्धता सहित किसानों को सुविधा के लिये पानी, छाया, अलाव, प्रकाश व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर के निर्देश पर खरीदी केन्द्रों में किसानों से उसी दिन खरीदी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है जिस दिन वह धान बेंचने आता है।