सागर l स्वस्थ रहने के लिए खेल अत्यंत आवश्यक होते हैं हम सबको खेल अवश्य खेलना चाहिए । उक्त विचार खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने स्थानीय नगर निगम स्टेडियम में 68 वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के समापन अवसर पर व्यक्त किय। इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन,  श्री शैलेश केशरवानी,  श्री अनूप उर्मिल,  श्री रुपेश उपाध्याय, श्री राजेंद्र यादव,  जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन, प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी, अभय श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में प्राचार्य, शिक्षक, प्रतियोगी एवं जन समुदाय मौजूद था।

समापन अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है हम सबको प्रतिदिन एक घंटे अवश्य खेलना चाहिए जिससे हमारा सर्वांगीण विकास होता है उन्होंने कहा कि पहले एक कहावत थी कि पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब और खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब किंतु यह सूक्ति आप पूर्णता: उल्टी हो गई है और अब खेलोगे कूदोगे तो बनोगे नवाब।

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि  मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा खेल को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और आप सभी खूब खेलो और आगे बढ़े और अपने जिले के लिए, संभाग के लिए, देश के लिए, प्रदेश के लिए खेलें। आपको शुभकामनाएं। 

विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि खेल भावना से यदि कोई भी खिलाड़ी खेलता है तो वह कभी पराजय नहीं होता और हमेशा आगे बढ़ता जाता है इसलिए हमें कोई भी खेल पूरी खेल भावना के साथ खेलना चाहिए।

विधायक श्री जैन ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए एवं स्वस्थ मस्तिष्क के लिए खेल अत्यंत आवश्यक होता है इसलिए कहा जाता है की स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के पूर्व में फील्ड मार्शल श्री रविंद्र खाटोल के द्वारा सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल मकरोनिया के बैंड दल ने आकर्षक मार्च पास्ट का प्रस्तुति की जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरविंद जैन एवं श्री संजय श्रीवास्तव द्वारा किया गया जबकि आभार प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी ने माना। सभी अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में सभी प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण एवं शील्ड वितरित की गई।