छिंदवाड़ा जिले में आज जे फ़ार्म सर्विसेज के माध्यम से उन्नत कृषि यंत्र किराये पर प्राप्त करने के लिये ऑन लाइन प्रक्रिया की जिला स्तरीय कार्यशाला जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई जिसमे जे फ़ार्म सर्विसेज के राष्ट्रीय हेड श्री शैलेश कुमार जैन ने कस्टम हायरिंग केंद्र के संचालकों से कहा कि सभी लोग अपने केन्द्रों को ऑन बोर्ड कराये तथा ओला सर्विसेज की तरह उन्नत कृषि यंत्र ऑन डिमांड उपलब्ध हो जायेगा । किसान को पोर्टल डिमांड भेजना पड़ेगा जिसके बाद सभी ऑन बोर्ड कस्टम हायरिंग केन्द्रों की लिस्ट आ जायेगी फिर किसान उनसे बात करके पोर्टल पर जिसे डिमांड भेजेंगे वह कस्टम हायरिंग केंद्र तत्काल संबंधित कृषि यंत्र उपलब्ध करायेंगे ।उपसंचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह ने जिले के किसानो के लिये यह एक क्रांति की तरह बताते हुये कहा कि अब जिले के किसान फोन पर उन्नत कृषि यंत्र आवश्यकता अनुसार बुक कर फ़ोन से खेती कर सकेंगे । उद्यानिकी महाविद्यालय के डीन डॉ आरसी शर्मा ने इसे किसानो के लिये अत्यंत उपयोगी बताते हुये आज के समय की आवश्यकता बताया ।कार्यक्रम को सहायक कृषि यंत्री समीर पटेल/ अश्विनी सिंह ने संबोधित किया l