खरगोन l कृषि उपज मण्डी खरगोन की सचिव श्रीमती शर्मिला निनामा ने बताया कि अनुबंधित जिनिंग फेक्ट्रियों में कपास का भराव होने से 19 दिसंबर एवं 20 दिसंबर को भारतीय कपास निगम (सीसीआई) की खरीदी बन्द रहेगी। पूर्व से निर्धारित शनिवार एवं रविवार को भी सीसीआई की खरीदी बन्द रहेगी। मंडी खरगोन में भारतीय कपास निगम सीसीआई की आगामी खरीदी 23 दिसंबर से पुनः प्रारंभ होगी तथा सीसीआई द्वारा एक दिवस में अधिकतम 250 वाहन की ही खरीदी की जा सकेगी।

मण्डी सचिव श्रीमती निनामा ने किसान भाईयो से अनुरोध किया है कि मंडी समिति खरगोन में 19 से 22 दिसंबर तक भारतीय कपास निगम सीसीआई की खरीदी बंद होने से जिन किसानों को अपना कपास सी.सी.आई. को विक्रय करना है वह उक्त अवधि में अपना कपास विक्रय के लिए नही लावें। उक्त दिनांकों में मंडी के व्यापारियों द्वारा पूर्ववत कपास खरीदी की जावेगी।