सिवनी कलेक्‍टर सुश्री संस्‍कृति जैन ने बुधवार 18 दिसम्‍बर को सिवनी, कुरई, बरघाट क्षेत्र के विभिन्‍न उपार्जन केन्‍द्रों का सीईओ जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय के साथ औचक निरीक्षण कर व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया गया। कलेक्‍टर सुश्री जैन ने निरीक्षण के दौरान सीलादेही, गोपालगंज, कलबोडी, मोहगांव सडक, दरासीकला, गंगेरूआ, धारनाकला, साल्‍हेखुर्द तथा छुई उपार्जन केन्‍द्र का निरीक्षण कर केन्‍द्र प्रभारी से पंजीकृत किसानों के विरूद्ध आज दिनांक तक उपार्जित धान की जानकारी लेने के साथ ही केन्‍द्र में उपलब्‍ध संसाधनों एवं उपार्जित धान की भण्‍डारण स्थिति का अवलोकन किया।         कलेक्‍टर सुश्री जैन द्वारा लगभग सभी केन्‍द्रों में बाहर पड़े उपार्जित धान के वेयर हाउस में व्‍यवस्थित भण्‍डारण करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही राईस मिलर्स को भी तत्‍काल उठाव के लिए निर्देशित किया है। कलेक्‍टर सुश्री जैन ने सभी केन्‍द्र प्रभारियों से पर्याप्‍त संख्‍या में हमालों की उपलब्‍धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी केन्‍द्र प्रभारियों को दिए हैं। साथ ही उपस्थित सर्वेयर को एफएक्‍यू मानक ही धान उपार्जित करने के लिए निर्देशित किया है। मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण शिविरों का किया अवलोकन       कलेक्‍टर सुश्री जैन ने बरघाट विकासखण्‍ड के प्रवास के दौरान बम्‍हनी तथा नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 03 में आयोजित मुख्‍यमत्री जनकल्‍याण शिविर का भी अवलोकन किया। उन्‍होंने अभियान में शामिल योजनाओं के आवेदनों की जानकारी लेकर आवश्‍यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बम्‍हनी शिविर में अनुपस्थित पाये गये उपयंत्री राजीराज सिंह उईके को अवैतनिक करने के निर्देश दिए गये। साथ ही सीएससी केन्‍द्र संचालक चंद्रहास तुरकर के अनुपस्थित होने पर सीएससी केन्‍द्र को सील करने की कार्यवाही की गई है।