कृषि कार्य के दौरान मृत्यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्वीकृत

मंदसौर l मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना की कण्डिका 4(01) कृषि कार्य में कृषि यंत्रों का उपयोग करते हुए दुर्घटना में मृत्यु या अंग भंग होने पर आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत प्रकाश पाटीदार निवासी रीछालालमॅुंहा तहसील दलौदा जिला मंदसौर की कृषि कार्य के दौरान मृत्यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस मोहनबाई को 4 लाख रू की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है।