भोपाल l सदन में कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार आदिवासियों को सिर्फ एटीएम की तरह इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने पेसा एक्ट के क्रियान्वयन को लेकर सवाल उठाए और कहा कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह जनता की है या उद्योगपतियों की। भूरिया ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने कॉपोरेट कंपनियों को जमीन दी तो वह इसका विरोध करेंगे। वहीं, भाजपा विधायक पंकज उपाध्याय ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कई क्षेत्रों में मनरेगा के तहत काम नहीं मिल रहा है, किसानों को खाद की कमी हो रही है और पानी की गंभीर समस्या भी बनी हुई है। जौरा विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को बुनियादी सुविधाओं का संकट है। भाजपा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने कांग्रेस विधायकों पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें ऐसा चश्मा मिलना चाहिए, जिससे उन्हें केवल विकास ही नजर आए, क्योंकि वे हमेशा सिर्फ नकारात्मक बातें ही ढूंढते रहते हैं।