वीर सावरकर के नाम पर बनेगा कॉलेज, पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीर सावरकर के नाम पर दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध एक कॉलेज की नींव रख सकते हैं। विश्वविद्यालय के सूत्रों ने बताया कि इसके साथ ही उनके पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली में दिल्ली विश्वविद्यालय परिसरों के दो नए परिसरों की नींव रखने की भी संभावना है। प्रधानमंत्री 3 जनवरी को आधारशिला रखेंगे। सावरकर के नाम पर कॉलेज को डीयू की कार्यकारी परिषद ने 2021 में मंजूरी दे दी है। इसे 140 करोड़ रुपये की अस्थायी लागत पर बनाया जाएगा।