9वां अंतर्राष्ट्रीय कृषि एवं बागवानी प्रौद्योगिकी एक्सपो, 2024 केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान (CIAE), भोपाल में NFL का योगदान

भोपाल l दिनांक 20 दिसंबर 2024 से 22 दिसंबर 2024 तक, केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान (CIAE), भोपाल में आयोजित तीन दिवसीय "9वां अंतर्राष्ट्रीय कृषि एवं बागवानी प्रौद्योगिकी एक्सपो" में कृषि और बागवानी क्षेत्र में नवाचार और तकनीकी विकास को उजागर करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया। इस मेले में नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपनी विशेषज्ञता तथा उत्पादों से किसानों को लाभान्वित किया।
नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल (मध्यप्रदेश) ने इस आयोजन में अपनी स्टाल लगाकर कृषि उत्पादों की विस्तृत जानकारी दी। इसमें किसान यूरिया, किसान डीएपी, बेंटोनाइट सल्फर, किसान सागर रत्न, किसान F.O.M., किसान P.D.M., किसान सिटी कम्पोस्ट, किसान जैविक उर्वरक, किसान फसल सुरक्षा उत्पाद और अन्य उर्वरकों की विशेषताओं और उनके उपयोग पर आधारित प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए।
श्री राजेन्द्र सिंह चौहान, आंचलिक प्रबंधक, NFL, ने किसानों को उर्वरकों की उपलब्धता और मांग के बारे में गहरी जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से जैविक उर्वरकों और गैर-अनुदानित उर्वरकों के उपयोग पर जोर दिया, जिससे किसान अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकें और साथ ही उर्वरक अनुदान का भार कम कर सकें। उनका यह संदेश था कि उन्नत कृषि तकनीकों के माध्यम से किसान अपनी खेती को अधिक लाभकारी बना सकते हैं।
इस कार्यक्रम में कई प्रमुख अतिथियों ने शिरकत की, जिनमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री लखन पटेल, मंत्री, पशुपालन और डेयरी विभाग, मध्यप्रदेश, श्री घनश्याम चंद्रवंशी, विधायक, मध्य प्रदेश विधानसभा (कालापीपल), भरत बलियान, निदेशक, भारती मीडिया एंड इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (मेला आयोजक), श्री शिवेंद्र प्रताप राठौड़ (संस्थापक और सीईओ) इको फास्ट एग्री सॉल्यूशन (आयोजक), डॉ. सी आर मेहता (निदेशक सीआईएई), श्री प्रकाश पुदसैनी (पूर्व अध्यक्ष स्टूडेंट वर्ल्ड असेंबली नेपाल), डॉ. सुरेश कौशिक (पूर्व सीटीओ आईसीएआर-आईएआरआई), डॉ. एस. एस सिंधु (एमेरिटस वैज्ञानिक, आईसीएआर-आईएआरआई), डॉ वाई सी गुप्ता (पूर्व डीन वाई एस परमार यूनिवर्सिटी हिमाचल), प्रोफेसर डॉ. पी.बी.एस. भदोरिया पूर्व प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष। कृषि एवं खाद्य इंजीनियरिंग आईआईटी खड़गपुर तथा डॉ. आर. के. सिंह केवीके वैज्ञानिक प्रमुख सीआईएई कृषि एवं विज्ञान विशेषज्ञ शामिल थे।
उदय भारत ई-पत्रिका का इस अवसर पर लांच भी किया गया, जो कृषि और बागवानी क्षेत्र में नई तकनीकों और नवाचारों पर प्रकाश डालेगा, जिससे किसानों को और अधिक ज्ञान और समर्थन मिलेगा।
इस एक्सपो ने किसानों को नई कृषि तकनीकों, उर्वरकों, और कृषि क्षेत्र की नवीनतम उन्नतियों से अवगत कराते हुए उनके लिए अधिक उत्पादकता और बेहतर बाजार की संभावनाओं के द्वार खोले।