मंडला l लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके 4 जनवरी 2025 को प्रातः 11:45 बजे निज निवास मंडला से पुलिस लाईन मंडला के लिए प्रस्थान कर टेनिस कोर्ट के शुभारंभ कार्यक्रम में सहभागिता करेंगी। दोपहर 12 बजे जिला योजना भवन में मिशन नेत्र ज्योति अभियान का शुभारंभ कर दोपहर 12:45 बजे चौगान के लिए रवाना होंगी। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके चौगान में दोपहर 1:15 बजे होम स्टे शुभारंभ कार्यक्रम में सहभागिता करेंगी। आप दोपहर 1:45 बजे चौगान से प्रस्थान कर दोपहर 2:15 बजे निज निवास मंडला में आगमन करेंगी। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके सायंकाल 7 बजे बड़ादेव पेनठाना स्थापना पर देवनगर पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता करेंगी।