मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने सभी के साथ मिलकर मिलेट अनाज का भोजन किया

मंडला l लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने शनिवार को चौगान में रानी महल व्यू, फॉरेस्ट व्यू और फॉर्म व्यू होम स्टे के लोकार्पण के अवसर पर सामूहिक रूप से नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री शिवा रानू राजपूत, सांसद प्रतिनिधि श्री जयदत्त झा, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, एसडीएम घुघरी आकिप खान, नागरिकों, महिलाओं, बच्चों, पत्रकारगण और विभागीय अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि के साथ मिलेट अनाज का भोजन किया। इस अवसर पर चने भाजी की सब्जी, मोटे अनाज की रोटी, कोदो-कुटकी की खीर, तुअर की दाल और गोभी की सब्जी परोसी गई।