मंडला l लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने शनिवार को चौगान में रानी महल व्यू, फॉरेस्ट व्यू और फॉर्म व्यू होम स्टे के लोकार्पण के अवसर पर ’घर के बाहर अपना घर होम स्टे चौगान’ फोल्डर का विमोचन किया। होम स्टे चौगान फोल्डर में पर्यटकों के लिए ऐतिहासिक स्मारक एवं धार्मिक स्थल चौगान की मढ़िया, मां नर्मदा, विष्णु मंदिर, दल बादल महल, प्राकृतिक और धार्मिक स्थानों में माहिष्मती घाट, सहस्त्रधारा, चमत्कारी गरम पानी कुंड, राष्ट्रीय उद्यान में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान तथा अन्य स्थानों में जिला पुरातत्व संग्रहालय मंडला, मटियारी जलाशय, एमपीटी होटल मंडला, अजगर दादर, दिव्य अमरकंटक में नर्मदा उदगम स्थल, दुग्ध धारा, कपिल धारा, श्री यंत्र मंदिर, प्राकृतिक स्थानों में धुआंधार जल प्रपात एवं देवगांव संगम घाट के बारे में जानकारी उपलब्ध है। फोल्डर के विमोचन के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री शिवा रानू राजपूत, सांसद प्रतिनिधि श्री जयदत्त झा, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, एसडीएम घुघरी आकिप खान, विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।