दमोह l आज तीन ग्राम पंचायत सुनकड़सुनवराह और सलैया बड़ी में नवीन अटल ग्राम सुशासन भवन (ग्राम पंचायत भवन) का भूमि पूजन किया गया हैप्रत्येक ग्राम पंचायत भवन साढ़े 37 लाख रूपए की राशि से बनकर तैयार होंगे। यह बड़ी सौगात हैबहुत अच्छा और मजबूत ग्राम पंचायत भवन बने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। निश्चित रूप से गांव के विकास में ग्राम पंचायत भवन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस आशय के विचार आज प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने अटल ग्राम सुशासन भवनो (ग्राम पंचायत भवनो) का भूमि पूजन उपरांत गरिमामय समारोह में व्यक्त किए।

             राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा आवास प्लस का पोर्टल फिर से खुल जाएगाजो लोग रह गए हैं वह छूटना नहीं चाहिए और जिनके कच्चे मकान बने हैं वास्तविक सर्वे करवाकर कोई भी कच्चे मकान वाला व्यक्ति छूटना नही चाहिएहर गरीब को पक्का मकान बनाकर देने की गारंटी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दी है। प्रधानमंत्री जी ने 10 साल में 5 करोड़ गरीबों को पक्के मकान बनाकर दिए हैं।

            राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा केन-बेतवा लिंक परियोजना बनकर तैयार होगी और हर किसान के खेत में पानी पहुंचेगा। हर किसान तीन-तीन फसल ले पाएगा। किसान को समृद्ध और सुखी करने का संकल्प सरकार का संकल्प है।

        उन्होंने कहा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी जबेरा और सिंग्रामपुर आएउनसे एक मांग रखी की केन -बेतवा लिंक परियोजना से हमारी ब्यारमा नदी को जोड़ दिया जाएकेन-बेतवा लिंक परियोजना को ब्यारमा नदी से जोड़ने का प्रोजेक्ट बन गया हैआने वाले समय में केन बेतवा लिंक परियोजना से हम अपनी ब्यारमा नदी को जोड़ेंगे और घटेरा के पास बांध बनाकर पानी इकट्ठा करेंगेवहां से पाइप लाइन डालकर हर किसान के खेत में पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा।

            राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा जब पहली बार घोषणा की थी कि हर घर में पीने का पानी पाइपलाइन के द्वारा पहुंचाएंगेवह पहुंचा दिया है। चौरई कलूमर पहाड़ पर खड़ी पाइपलाइन डालकर पानी पहुंचा दिया है। आप सभी ने मुझ पर विश्वास जताया मैंने कहा था कि हर घर में पानी पहुंचाऊंगा हर घर में पीने पहुंच रहा है।

            राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा हर गरीब को मुफ्त में राशन देने का काम किया जा रहा हैप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आयुष्मान कार्ड बनाकर दिए गए हैंयदि गरीब आदमी बीमार हो जाए तो 5 लाख रूपये प्रति परिवार प्रतिवर्ष इलाज करवा सकता है। लाड़ली बहना योजना से 1 साल में एक बहन के खाते में 15 हजार रूपये सरकार देती है और किसानो को किसान सम्मान  निधि के 12 हजार रूपये दिये जा रहे हैएक साल में 72 हजार रूपये दिये जा रहे हैं।

                 राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा सरकार निरंतर आपके हित में काम कर रही हैयह भवन 37 लाख रुपए का बना कर दे रहे हैंइस भवन के ऊपर चाहे तो एक मंजिल और ले जा सकते हैं।

      इसके पूर्व रूपेश सेनमनदीप यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।

     इस अवसर पर रूपेश सेनमनदीप यादवमुलायम यादवसतीश रायमुकेश फौजीजबेरा थाना प्रभारी विकास चौहान,  जनपद पंचायत जबेरा सीईओ डॉ रामेश्वर पटेलसिंग्रामपुर चौकी प्रभारी आलोक तिरपुडे सहित पंचायत प्रतिनिधि जन प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन और महिलाएं मौजूद रहे।